23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में एक दिन में सर्वाधिक 20 रैफ जवान समेत 45 पॉजिटिव

गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में एक दिन में सर्वाधिक 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इससे पूर्व 30 मई को 43 पॉजिटिव केस मिले थे, जो जिले का एक दिन में सर्वाधिक केस मिलने का रिकाॅर्ड था.

जमशेदपुर : गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में एक दिन में सर्वाधिक 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इससे पूर्व 30 मई को 43 पॉजिटिव केस मिले थे, जो जिले का एक दिन में सर्वाधिक केस मिलने का रिकाॅर्ड था. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 449 हो गयी है. पॉजिटिव पाये गये लोगों में 20 रैफ (सीआरपीएफ) के जवान हैं, जो बक्सर, जम्मू-कश्मीर, गोरखपुर, देहरादून, धर्मपुर, रायबरेली, कानपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, वर्द्धमान, रांची, हैदराबाद, रांची, गंजाम से लौटे थे अौर सुंदरनगर कैंप स्थित कोरेंटिन में थे. चाकुलिया के 13 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, जो गुजरात, मुंबई, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश से लौटे हैं. 13 में से सात लोग चाकुलिया के टुकदा के हैं, जो थाणे से लौटे थे.

कदमा विजया हेरिटेज के पति-पत्नी पॉजिटिव पाये गये हैं, जो चाईबासा में नौकरी करते हैं अौर तबीयत खराब होने पर टीएमएच में भर्ती थे. विजया हेरिटेज में कंटेनमेंट जोन घोषित कर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है. बिहार के आरा से आये बागबेड़ा नयी बस्ती के पति-पत्नी पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों टीएमएच में भर्ती थे. पारडीह के दंपती पॉजिटिव पाये गये हैं. पारडीह में पिछले दिनों शिव स्थली अपार्टमेंट में पॉजिटिव पाया गया था, जिसको लेकर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था.

उस अपार्टमेंट में रहने वाले पति-पत्नी पॉजिटिव पाये गये हैं. पूर्व से कंटेनमेंट जोन बना रहने के कारण वहां नया कंटेनमेंट जोन नहीं बनेगा. हजारीबाग से आयी महिला समेत दो लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, जो बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पेड कोरेंटिन में थे. इसमें से एक टेल्को थाना क्षेत्र के और एक अपार्टमेंट के रहने वाले हैं. दिल्ली से आये कदमा के व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं, जो बिष्टुपुर के एक होटल में थे.

कोलकाता से आयी बारीडीह की महिला भी पॉजिटिव पायी गयी है, जो टीएमएच में भर्ती थी. पोटका झागरसाई का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जो मुंबई से लौटा था. धालभूमगढ़ के माछभंडार का एक पॉजिटिव गुजरात से लौटा था. गुरुवार को चार लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली. जिले में अब तक 272 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिन्हें छुट्टी मिली उसमें दो गोलमुरी, एक-एक टेल्को व कदमा के निवासी हैं.

चुनाव: कोरोना मरीजों और बुजुर्गों को पोस्टल बैलेट की मिलेगी सुविधा : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और आने वाले चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि बुजुर्ग वोटरों, और कोरोना के मरीजों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जायेगी. आयोग ने कानून और न्याय मंत्रालय के उस संशोधन को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत यह प्रवाधान है. कानून और न्याय मंत्रालय ने चुनाव (संशोधन) नियम 2020 के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक 65 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और घर/संस्थागत क्वारंटीन के तहत कोविड-19 रोगियों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान किया जायेगा. मालूम हो कि पहले पोस्टल बैलेट का अधिकार 80 वर्ष तक के बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को ही था.

झारखंड में 99 मरीज मिले, 57 स्वस्थ हुए : पूरे झारखंड में गुरुवार को 99 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 2622 पॉजिटिव मिल चुके हैं. गुरुवार को 57 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में अब तक कुल 1988 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. एक्टिव केस 620 हैं. पूर्वी सिंहभूम में पॉजिटिव पाये गये लोगों में 20 रैफ के जवान हैं. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम से 45, कोडरमा, पलामू से आठ-आठ, चतरा,गिरिडीह से सात-सात, रांची, धनबाद, हजारीबाग व लातेहार से तीन-तीन, साहिबगंज, खूंटी व देवघर से दो-दो, गढ़वा, गोड्डा, सरायकेला, लोहरदगा, दुमका व रामगढ़ से एक-एक संक्रमित मिले.

संघर्ष जारी है, भीड़वाले क्षेत्रों में जाने से बचें : झारखंड में कोरोना के मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य में रिकवरी रेट करीब 77 प्रतिशत पहुंच चुका है. संक्रमण दर में 20 दिनों में कमी आयी है. यह सफलता कोरोना योद्धाओं और राज्यवासियों के सहयोग से मिली है. पिछले कुछ महीनों में राज्य सरकार के कठोर फैसलों से सभी को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसी वजह से हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. यह संघर्ष अब भी जारी है. भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें