कम संसाधन से अधिक उत्पादन आज की जरूरत

जमशेदपुरः फ्रूगल इंजीनियरिंग एक उपयोगी प्रक्रिया है. इससे कम संसाधन में अधिक संतुष्टि, उत्पादन आदि संभव है, जो कि आज की जरूरत है. उक्त जानकारी टिनप्लेट कंपनी के प्रबंध निदेशक तरुण दागा ने दी. श्री दागा रविवार को साकची स्थित द इंस्टीटय़ूट ऑफ इंजीनियर्स, जमशेदपुर सेंटर के सभागार में आयोजित इंजीनियर्स डे समारोह को बतौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 6:26 AM

जमशेदपुरः फ्रूगल इंजीनियरिंग एक उपयोगी प्रक्रिया है. इससे कम संसाधन में अधिक संतुष्टि, उत्पादन आदि संभव है, जो कि आज की जरूरत है. उक्त जानकारी टिनप्लेट कंपनी के प्रबंध निदेशक तरुण दागा ने दी. श्री दागा रविवार को साकची स्थित द इंस्टीटय़ूट ऑफ इंजीनियर्स, जमशेदपुर सेंटर के सभागार में आयोजित इंजीनियर्स डे समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. समारोह को इंस्टीटय़ूट के चेयरमैन अमिताभ बख्शी ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर टाटा स्टील, एनएमएल समेत विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी, संस्थानों से जुड़े इंजीनियर उपस्थित थे.

जनवरी कन्वेंशन में उल्लेखनीय योगदान: एनएमएल के डॉ एस श्रीकांत, डॉ टी वेणुगोपाल, इंस्टीटय़ूट के पूर्व चेयरमैन बीके दास, पूर्व सचिव डॉ एके वैश्य, डॉ विनय कुमार, डॉ रत्नाकर सिंह, एनएमएल के डॉ मनीष कुमार झा, डॉ विनोद कुमार, डॉ एनजी गोस्वामी, डॉ ए विद्याधर, डॉ एसके साहू, डॉ एके उपाध्याय, अमरेश भट्टाचार्य, सुदर्शन शर्मा, कृष्णोंद्र शाह.

Next Article

Exit mobile version