10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में गुजारी रात

जमशेदपुरः शनिवार को हुई भारी बारिश में पार्वती घाट बस्ती के 10 से अधिक घर ढह गये. इससे 200 लोग प्रभावित हुए हैं. जगह-जगह जल जमाव होने के कारण पूरी बस्ती में आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. लोग अपने घरों का सामान निकाल कर बस्ती की सड़क पर पड़े हुए हैं. खुले स्थानों […]

जमशेदपुरः शनिवार को हुई भारी बारिश में पार्वती घाट बस्ती के 10 से अधिक घर ढह गये. इससे 200 लोग प्रभावित हुए हैं. जगह-जगह जल जमाव होने के कारण पूरी बस्ती में आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. लोग अपने घरों का सामान निकाल कर बस्ती की सड़क पर पड़े हुए हैं. खुले स्थानों में तिरपाल लगा कर किसी तरह रह रहे हैं. 24 घंटे बाद भी प्रशासन ने सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. लोगों को भोजन और पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को फिलहाल पार्वती घाट कल्याण समिति द्वारा चावल, दाल, सब्जी उपलब्ध कराया गया है. रात गुजारने के लिए पार्वती घाट स्कूल में शरण ले रखी है.

कमजोर दीवार ढही

बस्ती के अधिकांश घर खपरैल हैं. बस्ती कंपनी की दीवार से सट कर बनी हुई है. जो कमजोर हो चुकी है. शनिवार की भारी बारिश से दीवार ढह गयी और इसका हिस्सा घरों के उपर गिर गया. जिसके बाद 10 घर ढह गये. खपरैल घरों के उपर प्लास्टिक लगा कर यहां के लोग रह रहे थे जो भारी बारिश को संभाल नहीं पायी. यहां रहने वाले सभी लोग दैनिक मजदूरी, खोमचे और ठेला चलाने वाले हैं.

जिनके घर ढहे

संतोष, वचन, मो.सलीम, सरमंगा, लालू, जावेद, मदन तथा सोपो का घर इस बारिश के कारण ढहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें