खुशी-समृद्धि का पर्व ओणम
जमशेदपुरः ओणम खुशी और समृद्धि का संदेश देता है. केरल का यह त्योहार अब भारत ही नहीं विदेशों में भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है. यह बात टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करण ने कही. वे रविवार को केरला समाजम व एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में साकची केरला समाजम प्रांगण में आयोजित ओणम के […]
जमशेदपुरः ओणम खुशी और समृद्धि का संदेश देता है. केरल का यह त्योहार अब भारत ही नहीं विदेशों में भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है. यह बात टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करण ने कही. वे रविवार को केरला समाजम व एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में साकची केरला समाजम प्रांगण में आयोजित ओणम के 75 वें महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही. इस मौके पर टायो के प्रबंध निदेशक शंकर मरार, टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के महाप्रबंधक डॉक्टर मधुसूदन केरला समाजम के चेयरमैन एपीआर नायर, अध्यक्ष केपीजी नायर, के मुरलीधरण, शशिधरण, बोर्ड मेंबर में टीके सुकुमारण, वेंकट जोसे, एम गोपालकृष्णन, इपी एचान, उपाध्यक्ष एम मोहन, कोषाध्यक्ष विजयण, असिस्टेंट सेक्रेटरी शंभूजन, सुनील, असिस्टेंट सेक्रेटरी राजू, महिला विभाग की अध्यक्ष सती नायर, सेक्रेटरी मालती नंबीसन समेत अन्य मौजूद थे. इस अवसर पर अतिथियों के अलावा डेढ़ हजार लोग महाभोज में शामिल हुए. इससे पूर्व ओणम के मौके पर समाज की महिलाओं ने फूलो, रंगो को मिलकार कई रंगोली बनायी, जो महोत्सव में आकर्षण का केंद्र थी.