नक्सली बंद का बंदगांव में जोरदार असर

फोटो25 सीकेपी 50.25 सीकेपी 51.प्रतिनिधि, बंदगांवमाओवादी द्वारा बुलाये गये दो दिवसीय झारखंड बंद का असर बंदगांव प्रखंड में देखने को मिला. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय पूर्णत: बंद थे. लंबी दूरी की बसें नहीं चली. सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में ताला लटके रहे. टेबो व कराइकेला बैंक ऑफ इंडिया बंद था. बंदगांव में एक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:05 PM

फोटो25 सीकेपी 50.25 सीकेपी 51.प्रतिनिधि, बंदगांवमाओवादी द्वारा बुलाये गये दो दिवसीय झारखंड बंद का असर बंदगांव प्रखंड में देखने को मिला. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय पूर्णत: बंद थे. लंबी दूरी की बसें नहीं चली. सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में ताला लटके रहे. टेबो व कराइकेला बैंक ऑफ इंडिया बंद था. बंदगांव में एक भी दुकानें, होटल नहीं खुले. बंदगांव प्रखंड में पूर्णत: बंद का असर देखा गया. कराइकेला, टेबो एवं बंदगांव की पुलिस मुस्तैद रही. जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की गयी. टेबो घाटी में पुलिस गश्त लगाती रही.

Next Article

Exit mobile version