Advertisement
प्रदेश में लू से पांच और की मौत
प्रदेश में गरमी से राहत नहीं, 49 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गुवा का तापमान अब तक 12 लोगों की हो चुकी है लू लगने से मौत जमशेदपुर, चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल सहित झारखंड में गरमी से राहत नहीं मिल रही है. कोल्हान में पिछले 24 घंटे के अंतराल में चार और लोगों की मौत हो गयी. […]
प्रदेश में गरमी से राहत नहीं, 49 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गुवा का तापमान
अब तक 12 लोगों की हो चुकी है लू लगने से मौत
जमशेदपुर, चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल सहित झारखंड में गरमी से राहत नहीं मिल रही है. कोल्हान में पिछले 24 घंटे के अंतराल में चार और लोगों की मौत हो गयी. जबकि गोला प्रखंड के जांगी गांव में लू लगने से वीरेंद्र कुमार भोगता (20) की मौत हो गयी. इसके साथ ही मरनेवालों की कुल संख्या 12 हो गयी है.
आधा दर्जन से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर इलाज कराने पहुंचे. सोमवार को शहर का तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम में बादल छाने के बाद लोगों को गरमी से राहत मिली. कहीं-कहीं बूंदाबादी बारिश भी हुई.
आज एमजीएम अस्पताल में इलाजरत एक अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. 21 मई को वह व्यक्ति अचानक सड़क किनारे गिर गया था. इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भरती कराया था. वहीं घाटशिला निवासी वासु हांसदा की अचानक तबीयत खराब होने पर 24 मई को एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया था, जहां इलाज के दौरान 25 को उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों के अनुसार संभवत: लू से दोनों की मौत हुई है. शनिवार को एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में चार लोग लू लगने के कारण पहुंचे थे. डॉक्टरों ने दवा देकर उन्हें घर भेज दिया. वहीं सदर अस्पताल में भी लू का एक मरीज पहुंचा था. इसके साथ मर्सी, टेल्को, टीएमएच सहित अन्य अस्पतालों में भी लू के मरीज पहुंच रहे हैं.
धालभूमगढ़ में दो की मौत : इधर, 24-25 मई की शाम रावताड़ा में लू से लांगो मुमरू की मौत हो गयी. वहीं देर रात इसी गांव के हीरा मुमरू की भी मौत हो गयी. ग्रामीणों को दो शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा. विदित हो कि 23-24 मई को गुड़गाईकोचा के चांदराय सबर की मौत हो गयी थी.
गुवा में टूटा 75 वर्षों का रिकार्ड
गुवा : सोमवार को गुवा में गर्मी ने 75 वर्षों के अपने रिकार्ड को तोड़ते हुए पार 49 डिग्री पर पहुंच गयी. 1938 से दर्ज अब तक के आंकड़े के मुताबिक सोमवार सबसे अधिक गर्म दिन रहा.
इससे पूर्व रविवार को भी तापमान 47 पर था. हालांकि शाम को आसमान पर बादल छाने के कारण मौसम में बदलाव नजर आया. उधर लू लगने से रविदास नामक एक युवक को गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह रूंगटा के घाटकुड़ी माइंस में डंपर चालक है.
गुमला में तीन को लू मारा, अस्पताल में भरती
गुमला : गुमला में तीन लोगों को सोमवार को लू मार दिया है. इनमें कुलदीप कुमार, बुधवा खड़िया, व हरमन खाखा शामिल हैं. तीनों की हालत खराब है. रात नौ बजे तीनों को गुमला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉ पीएम बाड़ा तीनों की जांच कर रहे हैं. उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement