कोल्हान विश्वविद्यालय: परीक्षा समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय, रद्द हुई इतिहास की परीक्षा 1 जून को
जमशेदपुर: बीए (ऑनर्स) पार्ट थ्री के इतिहास की आठवें पेपर की परीक्षा एक जून को उसी केंद्र पर फिर से होगी. 22 मई को हुई परीक्षा में ग्रुप बी के सवाल नहीं पूछे जाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. वहीं बीए और बीएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से 25 जून तक होगी. […]
जमशेदपुर: बीए (ऑनर्स) पार्ट थ्री के इतिहास की आठवें पेपर की परीक्षा एक जून को उसी केंद्र पर फिर से होगी. 22 मई को हुई परीक्षा में ग्रुप बी के सवाल नहीं पूछे जाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. वहीं बीए और बीएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से 25 जून तक होगी. यह निर्णय सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया.
इसकी अध्यक्षता प्रति कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने की. बैठक में प्रो वीसी ने परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह से इतिहास के पेपर में हुई गड़बड़ी के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कुलपति डॉ आरपीपी सिंह के आने के बाद मामले की जांच के लिये कमेटी गठित की जायेगी. मामले में दोषियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इस दौरान बीते छह फरवरी को हुई बैठक में लिए गये निर्णय पर सहमति बनी. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह, कुलसचिव डॉ एससी दास, इतिहास डीन डॉ आशा मिश्र, डीन साइंस डॉ केसी डे, डीन कामर्स डॉ महेश्वर यादव, डॉ संजीव आनंद व अन्य उपस्थित थे.