न्यूज डायरी : कु मार आनंद

चक्रधरपुर स्टेशन में शोलर प्लांट का शिलान्यास जल्द. प्लेटफॉम पर जगमगायेगी एलइडी लाइट. अपने तरह के नये प्रोजेक्ट की दी गयी हरी झंडी.थर्ड लाईन मंे बचे हुए काम पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, आदित्यपुर से झारसुगुड़ा तक होगा डिटेल सर्वे.टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस हुए डिरेलमेंट में यहां का एक भी यात्री हताहत नहीं, फंसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:04 PM

चक्रधरपुर स्टेशन में शोलर प्लांट का शिलान्यास जल्द. प्लेटफॉम पर जगमगायेगी एलइडी लाइट. अपने तरह के नये प्रोजेक्ट की दी गयी हरी झंडी.थर्ड लाईन मंे बचे हुए काम पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, आदित्यपुर से झारसुगुड़ा तक होगा डिटेल सर्वे.टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस हुए डिरेलमेंट में यहां का एक भी यात्री हताहत नहीं, फंसे हुए यात्रियों को निकाला गया: डीआरएम.8 जून को टाटा समेत चक्रधरपुर डिवीजन में छह नयी यात्री सुविधा की शुरूआत होगी, रेल जीएम करेंगे उदघाटन व शिलान्यास.टाटानगर में शुरू होगा कंबल धुलाई का अलग नया मैकानाइज्ड लाउंड्री, अब तक टाटा में चादर, तकिया कभर, फ्रेश टावल की धुलाई मैकानाइड्ज लाउंड्री होती थी.ा.टाटा में सादे समारोह में रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा शुरू…. और डीआरएम जनरल कोच में यात्रा की, गरीब और आम यात्री बात कर व्यवहारिक दिक्कतों को महसूस किया.अन्य.