हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस बनी गुड्स टे्रन

फोटो26 केबीआर 2 – कोच से टाटानगर स्टेशन पर उतारा जा रहा सामान.संवाददाता, किरीबुरूहावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस धीरे-धीरे गुड्स टे्रन (मालगाड़ी) बनती जा रही है. यात्री बोगी में सीटों के बीच व्यापारियों द्वारा लगेज भर दिया जाता है. जिस कारण यात्रियों को बैठने के लिए सीट तक नहीं मिलती. टाटा के व्यवसायी हावड़ा से सामानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:04 PM

फोटो26 केबीआर 2 – कोच से टाटानगर स्टेशन पर उतारा जा रहा सामान.संवाददाता, किरीबुरूहावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस धीरे-धीरे गुड्स टे्रन (मालगाड़ी) बनती जा रही है. यात्री बोगी में सीटों के बीच व्यापारियों द्वारा लगेज भर दिया जाता है. जिस कारण यात्रियों को बैठने के लिए सीट तक नहीं मिलती. टाटा के व्यवसायी हावड़ा से सामानों की खरीदारी कर हावड़ा स्टेशन में ही आरपीएफ व टीटीइ के सामने बोगी में सामान भरने लगते हैं एवं टाटानगर स्टेशन में सामान को उतारते हैं. यात्रियों के विरोध का असर उन पर नहीं होता है. साथ ही खाली सीट पर बैठने तक नहीं देते. हावड़ा में रिजर्वेशन चार्ट देख कर सबसे खाली डिब्बे में ये लगेज लोड करते हैं. बीती शनिवार को डी-6 कोच सामानों से भरा पड़ा था एवं यात्री परेशान थे.