आज मशाल जुलूस निकालेगी कुड़मी सेना
जमशेदपुर. सोनारी न्यू सीपी क्लब में कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में 28 के बंद को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कुड़मी समाज के अन्य संगठनों से अपील की गयी कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में 27 मई की शाम मशाल जुलूस निकालें तथा 28 मई को बंद में […]
जमशेदपुर. सोनारी न्यू सीपी क्लब में कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में 28 के बंद को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कुड़मी समाज के अन्य संगठनों से अपील की गयी कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में 27 मई की शाम मशाल जुलूस निकालें तथा 28 मई को बंद में शामिल होकर इसे सफल बनायें. बैठक में सुनील महतो, साधुचरण महतो, शिवचरण महतो, पुतुल देवी, संजय महतो, मेघनाथ महतो, मृत्युंजय महतो, ऋतुराज महतो आदि उपस्थित थे.