चक्रधरपुर स्टेशन में शोलर प्लांट का शिलान्यास जल्द प्लेटफॉर्म पर लगी ब्रिटिश जमाने की लाइट हटेगीमुख्य बातेंब्रांडेड सोलर पैनल से समूचा कनेक्शन दिया जायेगा.स्टेशन व रेलवे बिल्डिंग में बिजली की खपत बंद होगी.वरीय संवाददाता जमशेदपुरचक्रधरपुर स्टेशन में शोलर प्लांट का जल्द शिलान्यास किया जायेगा. इससे स्टेशन के सभी प्लेटफॉम पर ब्रिटिश जमाने की पुराने लाइटो के स्थान पर अब एलइडी लाइट जगमगायेगी. इससे चक्रधरपुर स्टेशन में स्टेशन पर बिजली खपत को बंद करने के लिए व सुरक्षित बिजली उपकरणों के इस्तेमाल करने के लिए दपू रेल प्रशासन ने अपने तरह के नये प्रोजेक्ट की हरी झंडी प्रदान की थी. इसके बाद चक्रधरपुर डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने ब्रांडेड सोलर पैनल लगाने के लिए कदम उठाया है. अब आगामी जून माह में प्लांट की विधिवत शिलान्यास करने की तैयारी भी शुरू की है. उक्त पैनल से स्टेशन व आस-पास समूचा रेलवे एरिया में सोलर प्वाइंट का कनेक्शन दिया जायेगा.चक्रधरपुर में अगले सप्ताह से पार्किंग करने पर शुल्क लगेगाजमशेदपुर : चक्रधपुर स्टेशन के बाहर गाड़ी पार्किंग करने पर शुल्क लगेगा. इसके लिए स्टेशन के बाहर गाडि़यों के विधिवत पार्किंग के लिए साइकिल स्टैंड चालू हो रहा है. संभावना है कि अगले सप्ताह में साइकिल स्टैंड का उदघाटन किया जायेगा और उक्त उदघाटन के साथ ही यहां पर पार्किंग शुल्क लगना आरंभ हो जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
चक्रधरपुर स्टेशन में शोलर प्लांट का शिलान्यास जल्द
चक्रधरपुर स्टेशन में शोलर प्लांट का शिलान्यास जल्द प्लेटफॉर्म पर लगी ब्रिटिश जमाने की लाइट हटेगीमुख्य बातेंब्रांडेड सोलर पैनल से समूचा कनेक्शन दिया जायेगा.स्टेशन व रेलवे बिल्डिंग में बिजली की खपत बंद होगी.वरीय संवाददाता जमशेदपुरचक्रधरपुर स्टेशन में शोलर प्लांट का जल्द शिलान्यास किया जायेगा. इससे स्टेशन के सभी प्लेटफॉम पर ब्रिटिश जमाने की पुराने लाइटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement