सेल्स टैक्स लायेगा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम
27 May, 2015 6:57 am
विज्ञापन
जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लायेगा. इसके जरिये व्यापारी लंबित बकाया का भुगतान वन टाइम ही कर सकेंगे. इसके लिए एक प्रस्ताव राज्य के वाणिज्य कर विभाग द्वारा सरकार के पास भेजा गया है. यह स्कीम वैट आने के पहले वाले बकायदारों के लिए होगी. जिनका झारखंड गठन के […]
विज्ञापन
जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लायेगा. इसके जरिये व्यापारी लंबित बकाया का भुगतान वन टाइम ही कर सकेंगे. इसके लिए एक प्रस्ताव राज्य के वाणिज्य कर विभाग द्वारा सरकार के पास भेजा गया है. यह स्कीम वैट आने के पहले वाले बकायदारों के लिए होगी.
जिनका झारखंड गठन के बाद से लेकर 2005 तक का बकाया है. राज्य में करोड़ों रुपये इस मद में बकाया है. वैट लागू होने के पहले के बकायदार विभिन्न कोर्ट में केस को चुनौती दिये हुए हैं. सेल्स टैक्स विभाग इस स्कीम के जरिये विशेष पैकेज भी देने जा रही है ताकि व्यापारियों को भी टैक्स का भुगतान करने में सुविधा हो. इस स्कीमको कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा.
वन टाइम सेटलमेंट से लाभ होगा
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने बताया कि वन टाइम सेटलमेंट से लाभ होगा. व्यापारियों को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है. इसमें हम लोग सहयोग देने को तैयार हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










