टीएसपीडीएल कर्मियों को मिलेगा अपना घर
जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) जिसे पहले टाटा-रायसन के रूप में जाना जाता था, उसके कर्मचारियों को अपना घर दिया जायेगा. इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने सर्वे शुरू कर दिया है. प्रबंधन ने कर्मचारियों से पूछा है कि क्या वे अपना घर लेने को इच्छुक हैं, अगर नहीं है तो उसके लिए […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) जिसे पहले टाटा-रायसन के रूप में जाना जाता था, उसके कर्मचारियों को अपना घर दिया जायेगा. इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने सर्वे शुरू कर दिया है. प्रबंधन ने कर्मचारियों से पूछा है कि क्या वे अपना घर लेने को इच्छुक हैं, अगर नहीं है तो उसके लिए भी लिखित जानकारी मांगी गयी है.
अधिकांश कर्मचारियों ने घर लेने पर अपनी लिखित सहमति दे दी है. अब मैनेजमेंट घर दिलाने की दिशा में काम कर रहा है. जमीन चिह्न्ति कर आसान किस्तों में मकान दिलाने की कोशिश तेज कर दी गयी है.
बताया जाता है कि एक सरकुलर जारी कर मैनेजमेंट ने उपरोक्त जानकारी मांगी है. जिसमें यह जानने का प्रयास किया गया है कि कर्मचारी के परिवार में कितने लोग हैं. उनके पास पहले से घर है या नहीं. बताया जाता है कि मई माह तक सारी सूचनाएं आने के बाद पहल और तेज की जायेगी. हालांकि अपना घर बनाने के लिए क्या योजना चल रही है और क्या लोकेशन चुना गया है, इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. इसको लेकर यूनियन के विपक्ष के नेताओं ने कहा है कि यह सत्ता पक्ष की ओर से रचा गया एक प्रपंच है. इस प्रपंच के कारण ही ऐसा सर्वे कराया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में चुनाव में स्थिति बेहतर हो सके.