केयू टीम ने की एबीएम कॉलेज में जांच

– डॉ आरके दास के कार्यकाल का ब्योरा लिया-को-ऑपरेटिव कॉलेज के निलंबित प्राचार्य हैं डॉ आरके दास-को-ऑपरेटिव कॉलेज से पहले एबीएम कॉलेज के प्राचार्य थे डॉ आरके दास वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने को-ऑपरेटिव कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉ आरके दास के खिलाफ आरोपों की जांच पिछले सप्ताह शुरू कर दी है. इसी क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:05 PM

– डॉ आरके दास के कार्यकाल का ब्योरा लिया-को-ऑपरेटिव कॉलेज के निलंबित प्राचार्य हैं डॉ आरके दास-को-ऑपरेटिव कॉलेज से पहले एबीएम कॉलेज के प्राचार्य थे डॉ आरके दास वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने को-ऑपरेटिव कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉ आरके दास के खिलाफ आरोपों की जांच पिछले सप्ताह शुरू कर दी है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय की जांच टीम ने गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में दो दिनों तक जांच की. इस दौरान डॉ आरके दास के कार्यकाल के दौरान आय-व्यय के ब्योरा की जांच की. टीम आय-व्यय से संबंधित कई कागजात की फोटो कॉपी ले गयी. डॉ दास को-ऑपरेटिव कॉलेज से पहले एबीएम कॉलेज के प्राचार्य थे. टीम में विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार व दो अन्य सदस्य शामिल थे. टीम विश्वविद्यालय को रिपोर्ट सौंपेगी. टीम ने पिछले सप्ताह को-ऑपरेटिव ने डॉ आरके दास के कार्यकाल समेत पिछले पांच वर्ष में कॉलेज के आय-व्यय, अग्रिम राशि का भुगतान आदि से जुड़े कागजात की जांच की.डॉ दास की याचिका खारिजजमशेदपुर. डॉ आरके दास द्वारा दायर याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है. डॉ दास ने निलंबन के मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति व अन्य के खिलाफ याचिका दायर की थी. सूत्रों के अनुसार निलंबन के मामले में अगले महीने के प्रथम सप्ताह में पक्ष रखने के लिए डॉ आरके दास को विश्वविद्यालय बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version