एक करोड़ विकास पर होंगे खर्च

आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर प्रंबधन संस्थान के आसपास की सात बस्तियों में सामुदायिक विकास के लिये एक करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह राशि संस्थान को दस साल पूर्व केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराया था. जो अब तक खर्च नहीं हो सकी है. 2003 में आरआइटी से एनआइटी बनने के बाद संस्थान केंद्र सरकार के अधीन आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 8:47 AM

आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर प्रंबधन संस्थान के आसपास की सात बस्तियों में सामुदायिक विकास के लिये एक करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह राशि संस्थान को दस साल पूर्व केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराया था. जो अब तक खर्च नहीं हो सकी है. 2003 में आरआइटी से एनआइटी बनने के बाद संस्थान केंद्र सरकार के अधीन आने के कारण यह कोष प्राप्त हुआ. संस्थान के नये निदेशक इस राशि का सदुपयोग करने के लिये शनिवार व रविवार को क्षेत्र में बैठकें कर रहे हैं, ताकि उक्त राशि प्रशिक्षण, शिक्षा स्तर उठाने व पुस्तकालय आदि की व्यवस्था करने पर खर्च की जा सके. इसमें संस्थान प्रबंधन बस्तीवासियों से सहयोग की अपेक्षा कर रहा है.

प्रशिक्षण के लिए निकलेगा विज्ञापन
एनआइटी सामाजिक दायित्व के तहत संस्थान के आसपास के बस्ती के डिप्लोमा व आइटीआइ प्राप्त किये युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देगा. इसके लिए शीघ्र विज्ञापन निकालने की तैयारी की जा रही है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में 7500 रुपये दिये जायेंगे. उसके बाद उसके नियोजन का भी प्रयास संस्थान द्वारा किया जायेगा.

सड़क के लिये ज्ञापन
एनआइटी जमशेदपुर के निदेशक को स्थानीय वार्ड संख्या 21 की वार्ड पार्षद शशि देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा. इसमें संस्थान के चारों ओर पथ व नाला निर्माण की योजना व संस्थान के बंद हो चुके चिकित्सालय को शुरू करने तथा वार्ड क्षेत्र में पुस्तकालय की व्यवस्था कराने की मांग की गयी. प्रतिनिधि मंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु नारायण सिंह, गणोश प्रजापति, राजेश कुमार, व सोहन कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version