स्कूलों में शुरू होंगे 34 वोकेशनल कोर्स
जमशेदपुर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) द्वारा आगामी सत्र में कई नये कोर्स की शुरुआत होगी. पारंपरिक कोर्स के साथ-साथ कई वोकेशनल कोर्स भी शुरु होंगे. कोर्सो से संबंधित सूची स्कूलों के प्रिंसिपल के पास भेज दी गयी है. विदेशों में पढ़ाई का मॉडल इस तरह से तैयार भी किया जाता है ताकि बच्चे […]
जमशेदपुर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) द्वारा आगामी सत्र में कई नये कोर्स की शुरुआत होगी. पारंपरिक कोर्स के साथ-साथ कई वोकेशनल कोर्स भी शुरु होंगे. कोर्सो से संबंधित सूची स्कूलों के प्रिंसिपल के पास भेज दी गयी है. विदेशों में पढ़ाई का मॉडल इस तरह से तैयार भी किया जाता है ताकि बच्चे किताबी ज्ञान के साथ-साथ उन्हें आत्म निर्भर बनने से संबंधित शिक्षा भी दी जाती है. वोकेशनल कोर्स शुरू करने का उद्देश्य भी यही है.
सुंदर दिखना भी सिखायेगा बोर्ड
सीबीएसइ बोर्ड द्वारा सीनियर स्कूल के बच्चों के लिए हेल्थ एंड ब्यूटी स्टडीज की शुरुआत की जा रही है. इसके जरिये बच्चों को सुंदर दिखने के तरीके के बारे में भी बताया जायेगा. इस कोर्स के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.उद्देश्य है कि बच्चों का व्यक्तित्व आकर्षक बने ताकि आगे चल कर नौकरी या बिजनेस से जुड़ने में कारगर साबित हो सके.
इसके बारे में संत मेरीज इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट ने कहा कि शिक्षा का अर्थ भारत में सिर्फ डॉक्टर और इंजीनियर बनना हो गया है. इस तरह से कोर्स को डिजाइन किया जा रहा है ताकि बच्चे स्वरोजगार से जुड़ सकें.