जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के लिए सुरेश सोंथालिया ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. सुरेश सोंथालिया ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. उनके साथ 11 पदाधिकारियों की पूरी टीम ने भी नामांकन दाखिल किया.
सुरेश सोंथालिया के विपक्ष में अब तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है. सोमवार को नामांकन करने की पहली तारीख थी. 18 सितंबर तक नामांकन किया जाना है.