परसुडीह में छेड़खानी युवती को किया अगवा
जमशेदपुर: परसुडीह के सलगाझड़ी रेलवे फाटक के पास युवती के साथ छेड़खानी की गयी. इसके बाद युवती का अगवा कर लिया गया. वहीं युवती की बहन आशा (काल्पनिक नाम) द्वारा विरोध जताने पर दो शराबियों ने उसके साथ मारपीट की. आशा आरोपी को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया. इस दौरान […]
जमशेदपुर: परसुडीह के सलगाझड़ी रेलवे फाटक के पास युवती के साथ छेड़खानी की गयी. इसके बाद युवती का अगवा कर लिया गया. वहीं युवती की बहन आशा (काल्पनिक नाम) द्वारा विरोध जताने पर दो शराबियों ने उसके साथ मारपीट की. आशा आरोपी को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया. इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गयी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आशा को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया है.
पुलिस ने बहरागोड़ा निवासी कुनू मुमरू को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आशा और कुनू परिचित हैं. दोनों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बैठ कर शराब पी. इसके बाद आशा बहन को लेने रात साढ़े नौ बजे सलगाझड़ी पहुंची. साथ में कुनू भी था.
आशा की बहन ट्रेन से खड़गपुर से सलगाझड़ी पहुंची. आशा की बहन के ट्रेन से उतरते ही कुछ युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे. फिर उसे ट्रेन पर बैठा लिया. खबर है कि अगवा करने वाले युवक कुन्नू के साथी थे. घटना के बाद आशा ने विरोध जताया. इस पर आशा और कुन्नू मुमरू के बीच हाथापायी हुई. बाद में आशा ट्रेन में चढ़ने के क्रम में गिर कर घायल हो गयी.