पहले देखें, परखे फिर पार करें फाटक : चंद्रा

सोनुवा स्टेशन में रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा पर हुए कार्यक्रमफोटो फाइल संख्या 27सोनुवा1 में सोनुवा में कार्यक्रम को संबोधित करते सुरेश चंद्रा प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा रेलवे स्टेशन परिसर में यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्रा ने कहा कि मानव रहित रेल फाटक को पार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

सोनुवा स्टेशन में रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा पर हुए कार्यक्रमफोटो फाइल संख्या 27सोनुवा1 में सोनुवा में कार्यक्रम को संबोधित करते सुरेश चंद्रा प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा रेलवे स्टेशन परिसर में यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्रा ने कहा कि मानव रहित रेल फाटक को पार करने से पहले वाहन चालक पहले रूके, देखें, परखे फिर जाकर रेल फाटक पार करें़ उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत है़ फिर भी यात्रियों की गलती के कारण कई दुर्घटनाएं हो जाती है़ जिसके लिए रेल यात्री व रेल कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होने की जरूरत है़ मौके पर सेफ्टी काउंसिलर (यांत्रिक) दिलीप कुमार ने टे्रन व स्टेशन परिसर को साफ रखने की अपील की़ मौके पर सुरक्षा सलाहकार केएम प्रसाद, शकील खान समेत काफी संख्या में रेल यात्री व कर्मचारी उपस्थित थे़ विदित हो कि सोनुवा में 26 मई से 9 जून तक यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version