झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक संपन्न
प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित वन विश्रामागार में बुधवार को आंदोलनकरियों ने बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की़ बैठक में बिरसा मुंडा ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन, पहचान पत्र के अलावे आंदोलन में शहीद के परिजनों को लाभ देने के लिए झारखंड आंदोलनकारी चिन्हित आयोग द्वारा आंदोलनकारियों के पहचान के लिए विभिन्न कागजात मांगे […]
प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित वन विश्रामागार में बुधवार को आंदोलनकरियों ने बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की़ बैठक में बिरसा मुंडा ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन, पहचान पत्र के अलावे आंदोलन में शहीद के परिजनों को लाभ देने के लिए झारखंड आंदोलनकारी चिन्हित आयोग द्वारा आंदोलनकारियों के पहचान के लिए विभिन्न कागजात मांगे गये हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों द्वारा भरे गये आवेदनों की जांच चल रही है़ जिसमंे आयोग द्वारा आंदोलनकारियों के पहचान के लिए केस संख्या या आंदोलनकरी होने का सबूत मांगा गया है़ बैठक मंे आंदोलनकरी अपनी सबूत जमा किया़ मौके लोढ़ाई पीढ़ के मानकी सुधीर बरजो, गुरूचरण हांसदा, ललित हेम्ब्रम, सारंगधर महतो, सतेन्द्र अंगरिया, हरिकृष्ण बांदिया आदि उपस्थित थे़ शिक्षक के हत्या पर संघ ने जताया शोकप्रतिनिधि, सोनुवासरकारी शिक्षक प्रदीप प्रधान की मंगलवार शाम हुई हत्या से झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रधान ने शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शिक्षक की हत्या किये जाने की घोर निंदा की है़ संघ ने पुलिस के त्वरित कारवाई की प्रशंसा करते हुए अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है़ विश्वनाथ प्रधान ने कहा कि प्रदीप प्रधान संघ के जुझारू नेता सह अच्छे शिक्षक थे़ उनकी हत्या होने से शिक्षक समाज को भारी क्षति हुई है़