हुरलुंग पंचायत का दूर हो पेयजल संकट ( दुबेजी -6)

-भाजपा और प्रकाश नगर हाउसिंग सोसाइटी का प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलाजमशेदपुर. भाजपा और प्रकाश नगर हाउसिंग सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने हुड़लुंग पंचायत में जल संकट की ओर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है. एक ज्ञापन सौंप कर कहा है कि प्रकाश नगर, चटर्जी कॉलोनी, लालटांड़, गुरुड़बासा सहित पूरे पंचायत में घोर पेयजल संकट है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

-भाजपा और प्रकाश नगर हाउसिंग सोसाइटी का प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलाजमशेदपुर. भाजपा और प्रकाश नगर हाउसिंग सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने हुड़लुंग पंचायत में जल संकट की ओर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है. एक ज्ञापन सौंप कर कहा है कि प्रकाश नगर, चटर्जी कॉलोनी, लालटांड़, गुरुड़बासा सहित पूरे पंचायत में घोर पेयजल संकट है. वहां से थोड़ी दूरी पर बिरसानगर तथा घोड़ाबांधा जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति की जा रही है. जुस्को द्वारा ही टेल्को कॉलोनी में जलापूर्ति की जाती है,जबकि हुरलुंग पंचायत क्षेत्र में जल संकट है. उपायुक्त से बस्तियों में पानी की आपूर्ति की जल्द व्यवस्था करने की मांग की गयी है. प्रतिनिधि मंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र राय, अनिल श्रीवास्तव, हरदीप सिंह, खगेश पाल, पंकज मिश्रा, शशि शेखर, जीतेन्द्र शर्मा, बिनोद प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.