टाटा पावर ने जीते तीन पुरस्कार (फोटो है टाटा पावर 1, 2)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा पावर ने टाटा एफरमेटिव एक्शन प्रोग्राम एनुअल कंवेंशन 2015 में तीन पुरस्कार जीते हैं. टाटा एफरमेटिव एक्शन प्रोग्राम (टीएएपी) टाटा समूह द्वारा समाज के पिछड़े वगार्ें के लिए वर्ष 2007 में शुरू किया गया विशेष प्रयास है. टीएएपी के जरिये टाटा समूह समाज के पिछड़े वर्ग को शिक्षित कर रोजगार मुहैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा पावर ने टाटा एफरमेटिव एक्शन प्रोग्राम एनुअल कंवेंशन 2015 में तीन पुरस्कार जीते हैं. टाटा एफरमेटिव एक्शन प्रोग्राम (टीएएपी) टाटा समूह द्वारा समाज के पिछड़े वगार्ें के लिए वर्ष 2007 में शुरू किया गया विशेष प्रयास है. टीएएपी के जरिये टाटा समूह समाज के पिछड़े वर्ग को शिक्षित कर रोजगार मुहैया कराता है. कंवेंशन में तीन अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया जिनमें टाटा एफरमेटिव एक्शन प्रोग्राम के सिग्निफिकेंट एडॉप्शन, शिक्षा के लिए सिग्निफिकेंट एडॉप्शन और अपनी परियोजनाओं के आसपास के इलाकों में अनुसूचित जाति और जनजाति की आबादी की जरूरतों के अध्ययन के लिए गुड प्रैक्टिस शामिल हैं. इस अवसर पर समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, समूह की कार्यकारी परिषद के सदस्य और टाटा समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. टाटा पावर के एमडी व सीइओ अनिल सरदाना, चीफ कल्चर ऑफिसर विवेक तलवार और प्रोसेस ओनर-एफरमेटिव एक्शन रेम्या मुडलियार ने इस मौके पर टाटा पावर का प्रतिनिधित्व किया.

Next Article

Exit mobile version