चांडिल : जंगली हाथी ने एक को कुचला

फोटो27 चांडिल 1 – मृतक की लाश के पास जमा भीड़.प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल प्रखंड क्षेत्र के तारकुआं में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया. तारकुआं के निकट जंगल में झुंड से बिछड़ा एक हाथी शरण लिये हुए है. मुदीडीह, छोटालाखा के अजय कुजूर शादी समारोह के लिए साल की डाली लाने जंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

फोटो27 चांडिल 1 – मृतक की लाश के पास जमा भीड़.प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल प्रखंड क्षेत्र के तारकुआं में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया. तारकुआं के निकट जंगल में झुंड से बिछड़ा एक हाथी शरण लिये हुए है. मुदीडीह, छोटालाखा के अजय कुजूर शादी समारोह के लिए साल की डाली लाने जंगल गया था. जंगल से वापस लौटने के क्रम में नदी के सामने हाथी ने उसे कुचल कर मार दिया. इसकी सूचना मिलते ही भाजपा नेता तनु सिंह सरदार, मधु बनर्जी आदि घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभाग के फॉरेस्टर बुधना राम घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा के रूप में 25 हजार रुपये नकद प्रदान किये. चांडिल पुलिस ने मृतक की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version