काठजोड़ा में स्मृति सभा 28 को

प्रतिनिधि, चांडिलभूतपूर्व सैनिक सह समाजसेवी स्वर्गीय ज्योति प्रसाद सिंह की स्मृति में 28 मई को चांडिल प्रखंड के काठजोड़ में स्मृति सभा का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी मंगल सिंह ने दी. स्मृति सभा का आयोजन झारखंड किसान परिषद की ओर से किया गया है. परिषद के संयोजक अंबिका यादव ने कहा कि दिवंगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

प्रतिनिधि, चांडिलभूतपूर्व सैनिक सह समाजसेवी स्वर्गीय ज्योति प्रसाद सिंह की स्मृति में 28 मई को चांडिल प्रखंड के काठजोड़ में स्मृति सभा का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी मंगल सिंह ने दी. स्मृति सभा का आयोजन झारखंड किसान परिषद की ओर से किया गया है. परिषद के संयोजक अंबिका यादव ने कहा कि दिवंगत ज्योति सिंह किसान परिषद के सलाहकार थे और समय-समय पर परिषद को मार्गदर्शन देते रहते थे.