पूर्व बीडीओ पायल राज से 3 घंटे पूछताछ (फोटो रिषी)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका के डोकारसाई मनरेगा घोटाला की जांच कर रही कमेटी के समक्ष बुधवार को पूर्व बीडीओ पायल राज उपस्थित हुई. दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने पूर्व बीडीओ से योजनाओं के संबंध में पूछताछ की. पोटका के डोकारसाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:06 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका के डोकारसाई मनरेगा घोटाला की जांच कर रही कमेटी के समक्ष बुधवार को पूर्व बीडीओ पायल राज उपस्थित हुई. दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने पूर्व बीडीओ से योजनाओं के संबंध में पूछताछ की. पोटका के डोकारसाई में मनरेगा की मिट्टी-मुरुम पथ निर्माण की योजनाओं में घोटाले की जांच आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत के नेतृत्व में कमेटी कर रही है. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष परमेश्वर भगत, एनडीसी डेविड बलिहार, पीएमआरडीएफ राजीव रंजन, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह मौजूद थे. पायल राज ने कमेटी द्वारा दिये गये नोटिस का लिखित जवाब सौंपा. परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत और एनडीसी डेविड बलिहार ने लिखित जवाब के अतिरिक्त पूर्व बीडीओ से तीनों योजनाएं उनके कार्यकाल की है या नहीं, बिल-भाउचर में हस्ताक्षर उनका है या नहीं, तीनों योजनाओं में काम हुआ था या नहीं समेत अन्य सवाल पूछे. पूर्व बीडीओ द्वारा सवालों का जवाब दिया गया और बताया गया कि सभी योजनाओं मंे काम हुआ था.

Next Article

Exit mobile version