लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कामकाजी महिला छात्रावास स्पर्श में स्वर्गीय श्रावणी सान्याल की स्मृति में नॉलेज एंड सेल्फ रिलाइजेशन सेंटर का शुभारंभ गुरुवार को होगा. यहां रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर, चक्रधरपुर व अन्य जगहों की 35 महिलाएं छात्रावास में रहती हैं. उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा करेंगी. सेंटर हर दिन शाम 6-9 बजे तक खुला रहेगा. चार सौ किताबों की होगी व्यवस्था : नॉलेज सेंटर में धार्मिक, साहित्यिक, जनरल नॉलेज आदि से संबंधित 400 किताबें उपलब्ध होंगीं. इसके अलावा समाचार पत्र भी रखे जायेंगे. स्लम एरिया की महिलाओं को जोड़ने का प्रयास : नॉलेज सेंटर के साथ अप्रत्यक्ष रूप से स्लम एरिया की महिलाओं को जोड़ने का प्रयास होगा. इसके लिए स्पर्श द्वारा एक लाइब्रेरी मोबाइल वैन का संचालन किया जाएगा. इसमें मात्र पांच रुपये देकर सदस्यता ग्रहण किया जा सकता है. सेल्फ रिलाइजेशन सेंटर : यह सेंटर कामकाजी महिलाओं को नैतिक मूल्यों के बारे में बताया जायेगा. श्रीमन क्लासेस के सहयोग से कैरियर काउंसिलिंग भी होगी. संस्था के सचिव अमरेश अनीष का कहना है कि छात्रावास के विकास में स्वर्गीय श्रावणी सान्याल का काफी सहयोग रहा है. उन्हीं की स्मृति में महिलाओं के विकास के लिए सेंटर बनाने की पहल की गयी है.
Advertisement
स्पर्श में नॉलेज एंड सेल्फ रिलाइजेशन सेंटर का शुभारंभ आज
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कामकाजी महिला छात्रावास स्पर्श में स्वर्गीय श्रावणी सान्याल की स्मृति में नॉलेज एंड सेल्फ रिलाइजेशन सेंटर का शुभारंभ गुरुवार को होगा. यहां रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर, चक्रधरपुर व अन्य जगहों की 35 महिलाएं छात्रावास में रहती हैं. उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा करेंगी. सेंटर हर दिन शाम 6-9 बजे तक खुला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement