तकनीकी शिक्षा के महत्व पर सेमिनार में बोले ड्रीम्स के अध्यक्ष
विकासशील भारत के लिए टेक्नोक्रेट तैयार करना जरूरी ——उमा 4,5लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भारत जैसे विकासशील राष्ट्र में भविष्य को ध्यान में रख कर टेक्नोक्रेट तैयार किये जाने की आवश्यकता है, क्योंकि इसके माध्यम से ही 22वीं सदी में ‘डिजिटल इंडिया’ एवं ‘मेक इन इंडिया’ जैसे सपनों को साकार किया जा सकेगा. उक्त बातें ओडि़शा के कटक […]
विकासशील भारत के लिए टेक्नोक्रेट तैयार करना जरूरी ——उमा 4,5लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भारत जैसे विकासशील राष्ट्र में भविष्य को ध्यान में रख कर टेक्नोक्रेट तैयार किये जाने की आवश्यकता है, क्योंकि इसके माध्यम से ही 22वीं सदी में ‘डिजिटल इंडिया’ एवं ‘मेक इन इंडिया’ जैसे सपनों को साकार किया जा सकेगा. उक्त बातें ओडि़शा के कटक स्थित नैक से ए ग्रेड प्राप्त प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान ड्रीम्स समूह के अध्यक्ष शरत कुमार मिश्रा, कारपोरेट रिलेशन के निदेशक सुशांत जे दास एवं सहायक प्रोफेसर (मानव संसाधन) तुषार रंजन पंडा ने कहीं. वे साकची स्थित होटल सागर में संस्थान की ओर से ’22वीं सदी में तकनीकी शिक्षा का महत्व’ विषय पर आयोजित विशेष समारोह में वक्ता के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसमें पूर्वी भारत के कटक स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ड्रीम्स जैसा संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. संगोष्ठी में जमशेदपुर से पढ़ने गये अनेक छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों ने भी शिरकत की.