मैगनीज खदान का होगा आवंटन, भूतात्विक सर्वे करायेगी सरकार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पटमदा के डांगडुंग इलाके में पाये गये मैगनीज और उसके अवैध खनन को रोकने के लिए राज्य सरकार मैगनीज के खदान का आवंटन करेगी और इच्छुक पार्टी को बंदोबस्त कर दिया जायेगा. इस बीच राज्य सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि इसका नये सिरे से भूतात्विक सर्वे कराया जायेगा. बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 11:06 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पटमदा के डांगडुंग इलाके में पाये गये मैगनीज और उसके अवैध खनन को रोकने के लिए राज्य सरकार मैगनीज के खदान का आवंटन करेगी और इच्छुक पार्टी को बंदोबस्त कर दिया जायेगा. इस बीच राज्य सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि इसका नये सिरे से भूतात्विक सर्वे कराया जायेगा. बुधवार को खनन निदेशक अंजलि कुमारी ने पूरी टीम के साथ डांगडुंग इलाके का दौरा किया और अवैध उत्खनन की स्थिति का जायजा लिया. पत्रकारों से बातचीत में अंजलि कुमारी ने बताया कि उस इलाके में ज्यादा दिनों से उत्खनन नहीं चल रहा है. 1 मीटर तक करीब 30 गड्ढे पाये गये हैं. इससे लगता है कि किसी तरह भी मशीन का उपयोग नहीं किया गया है. इको सेंसेटिव जोन होने के बावजूद कैसे वहां उत्खनन का काम चल रहा था, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. चूंकि, इसकी क्वालिटी काफी बेहतर है, इस कारण मैगनीज के खदान को संचालित करने की कोशिश की जा रही है. खनन निदेशक ने बताया कि इसका भूतात्विक सर्वे कराया जायेगा, उसके बाद फैसला लिया जायेगा. मैगनीज के खदान को लेकर कई सारी नयी जानकारी भी हासिल की जा रही है.