राखी सबर टीएमएच रेफर
जमशेदपुर: टीबी सहित अन्य कई बीमारियों से ग्रसित पटमदा प्रखंड के जोड़सा गांव की निवासी 11 वर्षीया राखी सबर को बुधवार को टीएमएच भेज दिया गया. उसके इलाज का खर्च जिला प्रशासन उठायेगा. राखी को उसके परिजनों ने 19 मई को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया था. मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा […]
जमशेदपुर: टीबी सहित अन्य कई बीमारियों से ग्रसित पटमदा प्रखंड के जोड़सा गांव की निवासी 11 वर्षीया राखी सबर को बुधवार को टीएमएच भेज दिया गया. उसके इलाज का खर्च जिला प्रशासन उठायेगा. राखी को उसके परिजनों ने 19 मई को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया था.
मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा ने टीएमएच के प्रबंधक से मुलाकात कर राखी का इलाज टीएमएच में करने को कहा था. राखी को एमजीएम अस्पताल में दो यूनिट रक्त चढ़ाया जा चुका है. राखी का इलाज कर रहे एमजीएम के डॉक्टरों ने बताया कि पहले से उसके स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. अस्पताल अधीक्षक ने बुधवार को उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया.