केबुल कंपनी पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
जमशेदपुर: केबुल कंपनी को टेकओवर करने को लेकर बुधवार को सुनवाई पूरी हो गयी. दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान टाटा स्टील और ऑपरेटिंग एजेंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पक्ष को सुना गया. इस दौरान टाटा स्टील की ओर से एक बार फिर से कहा गया कि टाटा स्टील ही केबुल कंपनी का अधिग्रहण […]
जमशेदपुर: केबुल कंपनी को टेकओवर करने को लेकर बुधवार को सुनवाई पूरी हो गयी. दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान टाटा स्टील और ऑपरेटिंग एजेंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पक्ष को सुना गया. इस दौरान टाटा स्टील की ओर से एक बार फिर से कहा गया कि टाटा स्टील ही केबुल कंपनी का अधिग्रहण करना और संचालित करना चाहती है. आयफर व बायफर के फैसले को सही ठहराया गया और उसको मान्य कर लिया गया.
इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने भी सुनवाई के दौरान कहा कि टाटा स्टील से अच्छा प्रस्ताव किसी का नहीं हो सकता है. पहले भी एसबीआइ ने यही बात कही है. अब सुनवाई पूरी हो चुकी है. 28 जून से दिल्ली हाइकोर्ट में समर वेकेशन होने जा रहा है. ऐसे में हाइकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. हाइकोर्ट फिर से जून में खुलेगा, जिसके बाद जुलाई में फैसला हो सकता है.
बायफर में चेयरमैन का पदस्थापन
बायफर में चेयरमैन के तौर पर केपी दुआ का पदस्थापन किया गया है. यह पद काफी दिनों से खाली पड़ा हुआ था, जिस कारण सुनवाई नहीं हो पा रही थी.