न्यूज डायरी : कुमार आनंद

1. बारीगोड़ा के पप्पू के ट्रेन से कटकर मौत, टाटा मोटर्स में है ठेकेदार. ड्यिूटी जाने की बात कहकर बीती रात घर से निकला था. टाटा रेल थाना में यूडी केस दर्ज.2. राउरकेला संबलपुर डीएमयू ट्रेन का तोहफा, जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन.3. टाटा जम्मूतवी रद, रेलवे ने शाम तक सवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:05 PM

1. बारीगोड़ा के पप्पू के ट्रेन से कटकर मौत, टाटा मोटर्स में है ठेकेदार. ड्यिूटी जाने की बात कहकर बीती रात घर से निकला था. टाटा रेल थाना में यूडी केस दर्ज.2. राउरकेला संबलपुर डीएमयू ट्रेन का तोहफा, जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन.3. टाटा जम्मूतवी रद, रेलवे ने शाम तक सवा सौ ज्यादा यात्रियों के टिकट कैशलेशन, 70 हजार से ज्यादा पैसे लौटाये.4. राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे लेट, टाटा स्टेशन पर एडीआरएम समेत 100 से ज्यादा यात्री ट्रेन का इंतजार में बिताये.5. साउथ बिहार एक्सप्रेस में रेलवे के आला अधिकारी जनरल, स्लीपर में यात्रा कर यात्रियों की सुधि लेंगे, उनका दर्द सुनेंगे, इससे पूर्व टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस में डीआरएम ने सुधि ली थी.6. टाटा स्टेशन पार्किंग में बेतरतीब खड़ी कार देख एआरएम ने फटकार लगायी, आरपीएफ को गाड़ी को जुर्माना लगाने का आदेश.7. गैर टिस्को क्षेत्र समेत कोल्हान में बिजली आपूर्ति का फॉलोअप.8. अन्य.

Next Article

Exit mobile version