तूफान प्रभावित परिवारों के बीच टीना शीट वितरित (फोटो डीएस 1 व 2)
जिप सदस्य राजकुमार सिंह ने आर्थिक सहयोग भी दिया (फ्लैग)जमशेदपुर. जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने आंधी-तूफान से प्रभावित छह परिवारों को गुरुवार को पांच-पांच टीना शीट व आर्थिक सहयोग प्रदान किया. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर यह सहयोग प्रदान किया है. 25 मई की शाम आये आंधी- तूफान में परसुडीह क्षेत्र के जसकनडीह,लटकूगोड़ा में काफी […]
जिप सदस्य राजकुमार सिंह ने आर्थिक सहयोग भी दिया (फ्लैग)जमशेदपुर. जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने आंधी-तूफान से प्रभावित छह परिवारों को गुरुवार को पांच-पांच टीना शीट व आर्थिक सहयोग प्रदान किया. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर यह सहयोग प्रदान किया है. 25 मई की शाम आये आंधी- तूफान में परसुडीह क्षेत्र के जसकनडीह,लटकूगोड़ा में काफी नुकसान पहुंचा था. इसमें एक दर्जन से अधिक परिवार प्रभावित हुए थे. जिन लोगों को मदद पहुंचायी गयी उनमें तुपुडांग के शांति लागुरी, बुद्धेश्वर सोरेन, डुमकागोड़ा के मालती देवगम, जसकनडीह के नरसिंह एवं लाटकूगोड़ा के चमरु सामद व होपोन सामद शामिल हैं.