चाईबासा में ले सकते हैं

ट्रेन से कटकर टाटा मोटर्स के ठेकेदार की मौत उमा 11,12फ्लैग-ड्यूटी जाने की बात कहकर बीती रात घर से निकला था- बारीगोड़ा का निवासी था मृतक पप्पू – दो दिनों में ट्रेन से कटने की दूसरी घटना- टाटा रेल थाना में अस्वभाविक मौत का केस दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीगोड़ा निवासी सह टाटा मोटर्स के ठेकेदार पप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:05 PM

ट्रेन से कटकर टाटा मोटर्स के ठेकेदार की मौत उमा 11,12फ्लैग-ड्यूटी जाने की बात कहकर बीती रात घर से निकला था- बारीगोड़ा का निवासी था मृतक पप्पू – दो दिनों में ट्रेन से कटने की दूसरी घटना- टाटा रेल थाना में अस्वभाविक मौत का केस दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीगोड़ा निवासी सह टाटा मोटर्स के ठेकेदार पप्पू कुमार (25) की गुरुवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना बारीगोड़ा और राहरगोड़ा के बीच गुड्स ट्रेन की चपेट में आने से हुई. इसकी सूचना ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने रेल पुलिस को दी. टाटानगर रेल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा. पप्पू का हाथ कट गया था. इससे पूर्व पप्पू के शव की शिनाख्त उसके पिता रामनाथ साह ने की. पिता रामनाथ साह ने बताया कि पप्पू टाटा मोटर्स में ठेकेदार था. बुधवार रात दस बजे ड्यूटी जाने के बात कहकर घर से निकला था. सुबह छह बजे उसकी मौत की सूचना मिली. टाटानगर रेल पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. ज्ञात हो कि टाटानगर स्टेशन के पास 48 घंटे में दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी जांच की क्लोज मॉनीटरिंग कर रहे हैं.बलवीर का शव परिजन को सुपुर्दटाटानगर रेल पुलिस ने छोटागोविंदपुर दयाल सिटी के कोचखोली रोड नया बस्ती निवासी बलवीर श्रीवास्तव (35) का पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मालूम हो कि बुधवार तड़के तीन बजे बलवीर की सालगाझड़ी हॉल्ट के समीप गुड्स ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. बलवीर की दो दिन पहले शादी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version