पीसीसी सड़क की गुणवता की जांच की

किरीबुरू. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने अन्य अधिकारियों के साथ मेन मार्केट में वर्ष 2012-13 में बीआरजीएफ फंड से निर्मित पोस्ट ऑफिस से प्यारे दुकान तक बनी पीसीसी सड़क की गुणवता की जांच की. इस सड़क की प्राकलित राशि 99,900 रुपये थी. सड़क की गुणवता को लेकर हरिशंकर प्रसाद द्वारा आरटीआइ पूर्व में दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:05 PM

किरीबुरू. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने अन्य अधिकारियों के साथ मेन मार्केट में वर्ष 2012-13 में बीआरजीएफ फंड से निर्मित पोस्ट ऑफिस से प्यारे दुकान तक बनी पीसीसी सड़क की गुणवता की जांच की. इस सड़क की प्राकलित राशि 99,900 रुपये थी. सड़क की गुणवता को लेकर हरिशंकर प्रसाद द्वारा आरटीआइ पूर्व में दिया गया था एवं राज्यपाल को भी पत्र लिखा गया था. राज्यपाल के दिशा- निर्देश पर जांच करायी जा रही है. बीडीओ अपनी रिपोर्ट महामहिम को भेजेंगे. इस दौरान मुखिया पार्वती किड़ो, यार मोहम्मद (अभिकर्ता), फरीद मंसूरी (वार्ड सदस्य), संजीय राय आदि उपस्थित थे.