केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन

फोटो – केबीआर 1 – गगनदीप सिंह अपने मां-दादी के साथ – केबीआर 2- निलांजन मन्ना अपनी मां के साथ किरीबुरू . सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. परीक्षा में 110 छात्र शामिल हुए. जिसमें सात छात्र 10 सीजीपीए अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:05 PM

फोटो – केबीआर 1 – गगनदीप सिंह अपने मां-दादी के साथ – केबीआर 2- निलांजन मन्ना अपनी मां के साथ किरीबुरू . सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. परीक्षा में 110 छात्र शामिल हुए. जिसमें सात छात्र 10 सीजीपीए अंक लाकर विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया. 10 सीजीपीए लाने वाले छात्रों की सूची – अंकीत आनंद , पिता- विमलेश कुमार शर्मा- गगनदीप सिंह, पिता-मनजीत सिंह – निलांजन मन्ना, पिता- चंद्रशेखर मन्ना- शिवा पति पांडा, पिता- प्रशांत कुमार पांडा – पी पदमाजा , पिता – पी. रबिंद्रा बाबू -रूऩमी कुंडू , पिता – सी. कुंडू – ओंकार मोहन, पिता – मोहन प्रसाद गौतम विद्यालय के प्राचार्य एसपी तिर्की ने छात्रों को बधाई दी है. वहीं दूसरी तरफ प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू का रिजल्ट बेहतर नहीं रहा.

Next Article

Exit mobile version