शत प्रतिशत रहा केपीएस का रिजल्ट (फोटा हैरी का)

केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंससंवाददाता,जमशेदपुर बर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कू ल के सात बच्चों को सीबीएसइ 10वीं में 10 सीजीपीए अंक मिले हैं. वहीं 9.5 सीजीपीए से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या अच्छी है. इस वर्ष स्कूल से 359 बच्चों ने परीक्षा दी थी. स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. स्कूल की उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:05 PM

केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंससंवाददाता,जमशेदपुर बर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कू ल के सात बच्चों को सीबीएसइ 10वीं में 10 सीजीपीए अंक मिले हैं. वहीं 9.5 सीजीपीए से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या अच्छी है. इस वर्ष स्कूल से 359 बच्चों ने परीक्षा दी थी. स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. स्कूल की उप प्राचार्या मंजूला कुमारी ने बताया कि पिछले वर्ष 453 बच्चे परीक्षा में बैठे थे. इनमें दो बच्चों को 10 सीजीपीए मिले थे. आने वाले दिनों में और भी बेहतर रिजल्ट के लिए हम प्रयासरत रहेंगे.10 सीजीपीए पाने वाले बच्चे : रिचा शर्मा, श्वेता, आजरा, शुभम अग्रवाल, परविंदर, रिकेश शर्मा, नीलिमा कुमारीकोट: 2015 में पिछली बार से बहुत ही बेहतर रिजल्ट हुआ है. इस वर्ष पिछले वर्ष से कम बच्चों ने परीक्षा दी थी. सात बच्चों को 10 सीजीपीए अंक मिले हैं. – मंजूला कुमारी, उप प्राचार्या, केपीएस, बर्मामाइंस

Next Article

Exit mobile version