एसडीएसएम के दो बच्चों को 10 सीजीपीए (फोटो दूबे जी का)
– एसडीएसएम स्कूल, सिदगोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में सीबीएसइ 10वीं में दो बच्चों को 10 सीजीपीए अंक मिले हैं. इस वर्ष स्कूल से 110 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं पिछले वर्ष 149 बच्चे परीक्षा में बैठे थे. इनमेंं दो बच्चों 10 सीजीपीए और कुछ बच्चों को 9 सीजीपीए अंक मिले […]
– एसडीएसएम स्कूल, सिदगोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में सीबीएसइ 10वीं में दो बच्चों को 10 सीजीपीए अंक मिले हैं. इस वर्ष स्कूल से 110 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं पिछले वर्ष 149 बच्चे परीक्षा में बैठे थे. इनमेंं दो बच्चों 10 सीजीपीए और कुछ बच्चों को 9 सीजीपीए अंक मिले थे. स्कूल की उप-प्राचार्या रागिनी सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा. पिछले वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत था. 10 सीजीपीए पाने वाले बच्चे :आकांक्षा, प्रिया कुमारी