नोवामुंडी : टाटा डीएवी में छात्राओं ने छात्रों को छोड़ा पीछे

प्रतिनिधि, नोवामुंडी टाटा डीएवी में सीबीएसइ 10वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है. स्कूल में 10 सीपीपीए पाने वालों में एलिशा नायक, सूर्यांशी कौशिक, अंकिता गिरी, अंशुमान सरकार, मयन कुमार सिंह, स्वाति कुमारी शामिल है. 9 सीजीपीए में आर्यन कुमार, ममता प्रधान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, नोवामुंडी टाटा डीएवी में सीबीएसइ 10वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है. स्कूल में 10 सीपीपीए पाने वालों में एलिशा नायक, सूर्यांशी कौशिक, अंकिता गिरी, अंशुमान सरकार, मयन कुमार सिंह, स्वाति कुमारी शामिल है. 9 सीजीपीए में आर्यन कुमार, ममता प्रधान, मो राधव, रिमिल बोबोंगा, रीतिक चौधरी, रोहित कुमार, त्रिशा दास, मेहली सिन्हा, प्रणय पुष्प, रेहान अकबर, शादिक हुसैन, सूर्याशीष चटर्जी, उतसो दास शामिल है. फोटो 10 सीजीपीए के बच्चों का