19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बंद सफल कराने के लिए कुरमी सेना ने मचाया उत्पात, दुकानों व गाड़ियों में तोड़फोड़, जाम

जमशेदपुर: कुरमी को अनुसूचित जनजाति से बाहर करने के विरोध में गुरुवार को आहूत झारखंड बंद के दौरान बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया. समर्थकों ने मानगो-पारडीह एनएच पर टायर जलाकर जाम कर दिया. मानगो रिलायंस फ्रेश पर पथराव, तोड़फोड़ और कर्मचारियों की पिटाई की गयी. हालांकि शैलेंद्र महतो और उनके समर्थकों को एमजीएम पुलिस ने […]

जमशेदपुर: कुरमी को अनुसूचित जनजाति से बाहर करने के विरोध में गुरुवार को आहूत झारखंड बंद के दौरान बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया. समर्थकों ने मानगो-पारडीह एनएच पर टायर जलाकर जाम कर दिया. मानगो रिलायंस फ्रेश पर पथराव, तोड़फोड़ और कर्मचारियों की पिटाई की गयी. हालांकि शैलेंद्र महतो और उनके समर्थकों को एमजीएम पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शाम में उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. इस दौरान समर्थकों ने सड़कों पर आवाजाही कर वाहनों को निशाना बनाया. डिमना रोड के आस-पास की दुकानों में पथराव किया गया. इसके बाद रैली की शक्ल में मानगो चौक से होते हुए साकची गोलचक्कर से बसंत टॉकिज होते हुए पलंग मार्केट तक गये. बंद समर्थक जिस मार्ग से गुजरे, वहां हंगामा व दहशत के कारण थोड़ी देर के लिए दुकानों के शटर गिर गये. साकची गोलचक्कर पर समर्थकों को रोकने का प्रयास करने पर सभी सड़क पर बैठ गये. उलीडीह, एमजीएम और साकची में बंद समर्थकों को पुलिस ने घेरने का प्रयास किया. इस क्रम में थोड़ी नोक-झोंक भी हुई.
कुरमी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने सुबह पांच बजे डिमना चौक जाम कर दिया. इसके कारण सैकड़ों वाहन फंस रहे. इसके बाद सभी बाइक रैली निकालते हुए डिमना रोड, मानगो गोलचक्कर, साकची, बिष्टुपुर में दुकानें बंद करायी. बंद को सफल बनाने में दीपक महतो, संजय महतो शंभु महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, अरुण महतो, नेपाल महतो, प्रभाष महतो, महादेव महतो, मृत्युंजय महतो, रंजीत महतो, गौतम महतो, बिसुराम महतो, विश्वनाथ महतो, शरत महतो, प्राणकृष्णा महतो सहित काफी लोग उपस्थित थे.
पारडीह से साकची तक बंद का नेतृत्व कुरमी सेना के नारायण महतो ने किया. उनके साथ गुरदेव महतो, रामप्रकाश महतो, विरेन महतो, कामेश्वर महतो, मदन महते, नकुल महतो, भक्तरंजन महतो, अखिल महतो, अजरुन महतो, रवि महतो, नीरज महतो, अमित महतो, रविंद्र महतो सहित अन्य शामिल थे.
टेल्को, खड़ंगाझाड़, न्यू मार्केट, सेक्टर मार्केट, आजाद मार्केट और गोलमुरी में आदिवासी कुरमी समिति के प्रमुख फणी भूषण महतो के नेतृत्व में बंद समर्थक सक्रिय थे.
टेल्को और खड़ंगाझाड़ चौक पर टायर जलाकर रास्ता जाम किया गया. बंद कराने वालों में प्रणव महतो, प्रकाश महतो, हेमंत महतो, रामचंद्र महतो, गोविंद महतो, पवन महतो, तपन महतो, रुपचांद महतो, राजेन महतो, नारायण महतो, मदन महतो, दीपक महतो, धीरज महतो, मनोज गुप्ता सहित अन्य शामिल थे.
सांसद-विधायक बने हैं मूक दर्शक : शैलेंद्र
कुरमी सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को गलत टीआरआइ रिपोर्ट भेजकर कुरमियों को धोखा दिया है. करमी जाति को पुन: अनुसूचित जन जाति में शामिल करने के लिए बंद कराया गया था. इस मामले में सांसद और विधायक मूकदर्शक बने हुए हैं. दूसरे चरण का आंदोलन कुरमी विधायकों एवं सांसदों के खिलाफ किया जायेगा. जब तक कुरमी सांसद लोकसभा में इस मांग को नहीं उठायेंगे, तब तक मांग पूरी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें