बिरसानगर : हरिजन एक्ट का मामला दर्ज
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर चार निवासी महिला को बिरसानगर बाजार के हांसदा गैरेज के पास बाइक सवार ने कैंची मारकर रोका. महिला के पति द्वारा विरोध करने पर मारपीट और जातिसूचक अपशब्द कहा. महिला मोनिका मुखी के बयान पर अमल कुमार राहा के खिलाफ बिरसानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के […]
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर चार निवासी महिला को बिरसानगर बाजार के हांसदा गैरेज के पास बाइक सवार ने कैंची मारकर रोका. महिला के पति द्वारा विरोध करने पर मारपीट और जातिसूचक अपशब्द कहा. महिला मोनिका मुखी के बयान पर अमल कुमार राहा के खिलाफ बिरसानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक महिला जिस घर में अपने परिवार के साथ रहती है. अमल कुमार राहा उस घर पर कब्जा करना चाहता है. महिला 28 मई की सुबह आठ बजे पति के साथ दूध लेने जा रही थी, इस बीच उसके साथ उक्त घटना घटी.