30 लाख का माल लदा दो ट्रक लापता
– आठ मई को गोलमुरी से नागपुर के लिए निकला था ट्रक – ट्रांसपोर्टर ने ट्रक मालिक व चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट कंपनी से नागपुर के लिए चला 30 लाख रुपये का माल लदा दो ट्रक रास्ते से लापता हो गया. इस संबंध में रंजीत रोडवेज के मालिक अमृतपाल सिंह […]
– आठ मई को गोलमुरी से नागपुर के लिए निकला था ट्रक – ट्रांसपोर्टर ने ट्रक मालिक व चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट कंपनी से नागपुर के लिए चला 30 लाख रुपये का माल लदा दो ट्रक रास्ते से लापता हो गया. इस संबंध में रंजीत रोडवेज के मालिक अमृतपाल सिंह के बयान पर गोलमुरी थाने में अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने ट्रक संख्या (डब्ल्यूबी15बी-7248/डब्ल्यूबी15सी-0678) के मालिक जोगिंदर सिंह (कोलकाता 94 बनर्जी स्ट्रीट पाड़ा निवासी) तथा ट्रक चालक पिंटू शुक्ला व विजय सिंह (24 परगना निवासी) को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले के मुताबिक टिनप्लेट कंपनी परिसर से 8 मई को दोनों ट्रक नागपुर स्थित सुपर सोनिक कैरियर प्राइवेट लिमिटेड के लिए चला. दोनों ट्रक पर 20-20 मिलियन टन माल लोड था. इसकी कीमत 15-15 लाख रुपये थी. ट्रक शनिवार तक नागपुर नहीं पहुंचा. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट के मालिक ने ट्रक मालिक जोगिंदर सिंह से संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बताया जाता है कि ट्रक चालकों ने ट्रांसपोर्ट से एडवांस राशि भी ली थी. बिष्टुपुर से बाइक चोरीजमशेदपुर. बिष्टुपुर के दो जगहों से बाइक चोरी कर ली गयी. धातकीडीह निवासी मो आरिफ की बाइक (जेएच05जे-9286) जवाहर मार्केट से चोरी हो गयी. वहीं एक अन्य घटना में सोनारी के अमन कुमार शर्मा की बाइक (जेएच05सी-2359) चोरी हो गयी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी है.