सरकारी बस स्टैंड से हटेंगी निजी बसें
जमशेदपुर. मानगो स्थित सरकारी बस स्टैंड को जल्द निजी बस संचालकों से मुक्त कराया जायेगा. राज्य पथ निगम की बसों का परिचालन बंद होने के बाद सरकारी बस स्टैंड से निजी बसों का परिचालन हो रहा है. पूरे स्टैंड में निजी बस संचालकों ने कब्जा कर लिया है. डीसी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर […]
जमशेदपुर. मानगो स्थित सरकारी बस स्टैंड को जल्द निजी बस संचालकों से मुक्त कराया जायेगा. राज्य पथ निगम की बसों का परिचालन बंद होने के बाद सरकारी बस स्टैंड से निजी बसों का परिचालन हो रहा है. पूरे स्टैंड में निजी बस संचालकों ने कब्जा कर लिया है. डीसी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने निजी बस संचालकों से स्टैंड को कब्जा मुक्त कराने की पहल शुरू की थी. डीटीओ ने औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी बस स्टैंड में बिना अनुमति बसों की पार्किंग किये जाने पर जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया था. इधर पार्किंग ठेकेदार ने भी राजस्व के नुकसान का हवाला देकर सरकारी बस स्टैंड से निजी बसों की पार्किंग रोकने या पार्किंग शुल्क वसूलने की मांग की थी.