बीपीएल, एबीपीएल और अंत्योदय के लिए आयी पैकेट वाली चीनी

जमशेदपुर. जिले के बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लाभुकों के लिए एक-एक किलो (दो किलो प्रति परिवार) पैकेट वाली चीनी का आवंटन प्राप्त हो गया है. प्रति परिवार दो किलो चीनी के हिसाब से जिले के कुल 1, 80, 852 कार्डधारी के लिए मई 2015 से मार्च 16 तक के लिए 3763. 84 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:06 PM

जमशेदपुर. जिले के बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लाभुकों के लिए एक-एक किलो (दो किलो प्रति परिवार) पैकेट वाली चीनी का आवंटन प्राप्त हो गया है. प्रति परिवार दो किलो चीनी के हिसाब से जिले के कुल 1, 80, 852 कार्डधारी के लिए मई 2015 से मार्च 16 तक के लिए 3763. 84 क्विंटल चीनी का आवंटन प्राप्त हुआ है. 18 रुपये कुछ पैसे की दर से प्रति परिवार चीनी का वितरण किया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर के वारना नगर स्थित तात्या साहब कोरे वारना सिटी सहकारी समिति को राज्य में एक-एक किलो के पैकेट में चीनी आपूर्ति करने का जिम्मा दिया गया है. इसे जल्द ही लाभुक को वितरित किया जायेगा.