चाईबासा व घाटशिला के लिए (अपठित)

6 और 7 जून को राइटबस गोलमुरी एक्सचेंज में करेगी कैंपस इंटर पास 100 युवाओं को किया जायेगा बहालसंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी नियोजनालय में 6 और 7 जून को एक कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया है. कैंपस के लिए पूरी दुनिया में बस बनाने वाली कंपनी राइटबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस के लिए आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:06 PM

6 और 7 जून को राइटबस गोलमुरी एक्सचेंज में करेगी कैंपस इंटर पास 100 युवाओं को किया जायेगा बहालसंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी नियोजनालय में 6 और 7 जून को एक कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया है. कैंपस के लिए पूरी दुनिया में बस बनाने वाली कंपनी राइटबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस के लिए आ रही है. कंपनी को अपने तमिलनाडु प्लांट के लिए 100 एसोसिएट ट्रेनी की आवश्यकता है. इसके लिए गोलमुरी एक्सचेंज में कंपनी की ओर से प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. 6 और 7 जून दोनों दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा. इस रजिस्ट्रेशन में नाम अंकित करवाने वाले उम्मीदवार को ही बहाली की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही नियोजनालय की ओर से बताया गया कि बहाली में शामिल होने के लिए यह अनिवार्य है कि युवाओं का निबंधन गोलमुरी एक्सचेंज ऑफिस में हो. निबंधन संख्या के आधार पर ही उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा. बताया गया कि कुल 100 पदों के लिए बहाली होनी है. ऐसे इंटर पास उम्मीदवार जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच हो, वही इसमें शामिल हो सकेंगे. चयनित उम्मीदवारों को तीन साल ट्रेनिंग के लिए रखा गया जायेगा. पहले साल उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 8500 , दूसरे साल 9600 जबकि तीसरे साल 10700 रुपये दिये जायेंगे. चयनित उम्मीदवारों का चयन तमिलनाडु प्लांट के लिए किया जायेगा. ट्रेनिंग के बाद सबों को 14000 रुपये वेतन के रुप में दिया जायेगा. यह जानकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक एसबी झा सहायक ने दिया.

Next Article

Exit mobile version