टाटा कॉलेज में माइनिंग सिलेबस के लिए बनी कमेटी

पांच सदस्य की बनी कमेटीप्रतिनिधि, चाईबासा टाटा कॉलेज में माइनिंग की पढ़ाई को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास तेज कर दिये गये हैं. शुक्रवार को विवि प्रबंधन ने माइनिंग की पढ़ाई से संबंधित सिलेबस तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन करते हुए इसकी अधिसूचना जारी की. कमेटी के लिए पांच सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:06 PM

पांच सदस्य की बनी कमेटीप्रतिनिधि, चाईबासा टाटा कॉलेज में माइनिंग की पढ़ाई को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास तेज कर दिये गये हैं. शुक्रवार को विवि प्रबंधन ने माइनिंग की पढ़ाई से संबंधित सिलेबस तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन करते हुए इसकी अधिसूचना जारी की. कमेटी के लिए पांच सदस्यों का चयन किया गया है. जिनमें टाटा कॉलेज के प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई को अध्यक्ष, डॉयरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस एंड सप्लाई के निदेशक को सदस्य बनाया गया है. वहीं गुवा माइंस सेल के जेनरल मैनेजर डॉ एसके गोराई को को-ऑडिनेटर व केयू के एनएसएस को-ऑडिनेटर इसके सदस्य बनाये गये हंै. यह कमेटी विभिन्न बिंदुओं पर रिसर्च कर सिलेबस तैयार करेगी. हालांकि इसे लेकर विवि की ओर से कोई अंतिम तिथि तय नहीं की गयी है. कुलसचिव डॉ एससी दास के मुताबिक जल्द ही इसकी पढ़ाई टाटा कॉलेज में आरंभ हो जायेगी. सिलेबस तैयार होने के बाद इसकी घोषणा विवि की ओर से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version