बंद के दौरान गिरफ्तार समर्थक रिहा हों, केस वापस लें
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर गुरुवार को आहूत झारखंड बंद के दौरान चक्रधरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार बंद समर्थकों की रिहाई की मांग कुड़मी सेना और झारखंड मूलवासी अधिकार मंच ने की है. कुड़मी सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो और मंच के अध्यक्ष हरमोहन महतो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि लोकतंत्र में सभी को […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर गुरुवार को आहूत झारखंड बंद के दौरान चक्रधरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार बंद समर्थकों की रिहाई की मांग कुड़मी सेना और झारखंड मूलवासी अधिकार मंच ने की है. कुड़मी सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो और मंच के अध्यक्ष हरमोहन महतो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि लोकतंत्र में सभी को धरना- प्रदर्शन का अधिकार है. बंद के दौरान कराइकेला में कुड़मी समाज के महिला-पुरुषों पर लाठी चार्ज किया गया. इस क्रम में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पत्र में इस मामले में दोषी पदाधिकारियों को तत्काल निलंबित करने और गिरफ्तार लोगों से केस वापस कर उन्हंे रिहा करने की मांग की गयी है. मंच के अध्यक्ष हर मोहन ने कहा कि इस मामले में डीआइजी से मिलकर मामले की जांच करने को कहा जायेगा. नेताद्वय ने कहा कि कुड़मी के मामले में 30 जून तक यदि सरकार संशोधित रिपोर्ट नहीं भेजती है तो जमशेदपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा.
