भालूपानी में दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला आयोजित

फोटो29 सीकेपी 50.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला थाना के भालूपानी गांव में रोहिणी पर्व के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य दामुडीह और भालूपानी के स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किया गया. छऊ नृत्य में गणेश बंदना, शिव महिमा, वीर हनुमान के पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य किया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:06 PM

फोटो29 सीकेपी 50.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला थाना के भालूपानी गांव में रोहिणी पर्व के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य दामुडीह और भालूपानी के स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किया गया. छऊ नृत्य में गणेश बंदना, शिव महिमा, वीर हनुमान के पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व संरक्षक वंशीधर प्रधान ने संबोधन में कहा है कि यह पर्व सदियों से होता आया है. किसानों को कृषि कार्य में जुटने के लिए इस पर्व के माध्यम से प्रेरित किया जाता है. रोहिणी पूजा पूरे गांव के लोगों ने धूमधाम के साथ मनाया. मौके पर मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मिठाई, खिलौने समेत अन्य दुकानें लगायी गयी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वंशीधर प्रधान, रमेश मेलगांडी, ऋषिकेश प्रधान, विष्णु प्रधान का अहम योगदान रहा. मेला में कराइकेला, भालूपानी, हुड़ंगदा, नकटी, लांडुपोदा, ओटार पंचायत के सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version