सेंट्रलाइज्ड बीएड इस सत्र से नहीं
जमशेदपुर : इस सत्र से बीएड में दाखिला सेंट्रलाइज्ड एडमिशन टेस्ट के जरिये नहीं होगा. पूर्व की भांति मार्क्स के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से एडमिशन टेस्ट होगा. कोल्हान विवि के वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है. गौरतलब हो कि राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए […]
जमशेदपुर : इस सत्र से बीएड में दाखिला सेंट्रलाइज्ड एडमिशन टेस्ट के जरिये नहीं होगा. पूर्व की भांति मार्क्स के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से एडमिशन टेस्ट होगा. कोल्हान विवि के वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
गौरतलब हो कि राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए मानव संसाधन विकास विभाग ने तय किया था कि इस सत्र से सेंट्रलाइज्ड एडमिशन टेस्ट के जरिये दाखिला होगा. इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया था. सेंट्रलाइज्ड बीएड एडमिशन का प्रारूप क्या होगा, इसे सफलतापूर्वक अमली जामा पहनाया जाये, इसके लिए प्रारूप तैयार करने का जिम्मा कोल्हान विश्वविद्यालय को दिया गया था.
इसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया था. हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से करीब 2 महीने बाद भी प्रारूप तैयार नहीं किया जा सका. इसकी जानकारी विभाग को दी गयी. इसके बाद तय किया गया है कि फिलहाल इस सत्र में बीएड में दाखिला सेंट्रलाइज्ड एडमिशन से नहीं होगा.