जमशेदपुर: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार ने हज हाउस के निर्माण में लगाये जानेवाले पैसों को भी लूट लिया, जिसके कारण आज हज हाउस की ऐसी दुर्दशा है.
जमशेदपुर में हज यात्रियों को विदा करने पहुंचे श्री मरांडी ने मानगो गांधी मैदान में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झाविमो की सरकार बनी तो देश का नंबर वन वातानुकूलित हज हाउस बनाकर देंगे तथा हज हाउस निर्माण की सीबीआइ जांच करायेंगे. उन्होंने कहा कि हज हाउस में पानी, बिजली, साफ-सफाई और गद्दा-बिस्तर का अभाव है.
जो लोग वहां जा रहे हैं, उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि हाजी फिरोज खान ने उनसे हाजियों को रवाना करने के लिए आग्रह किया था. उन्होंने आजमीन ए हज से अपील की कि वे मक्का-मदीना में दुआ करें कि झारखंड तो भ्रष्टाचारियों के कब्जे से बाहर निकलें.