छोटागोविंदपुर के रवि को नशा देकर लूटा
छोटागोविंदपुर के रवि को नशा देकर लूटा- धनबाद-टाटा पैसेंजर से जीआरपी ने युवक को उतारा जमशेदपुर. धनबाद-टाटानगर पैसेंजर से शनिवार को जीआरपी ने बेहोशी के हालत में एक युवक को उतारा. उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में होश आने पर युवक ने अपना नाम छोटागोविंदपुर निवासी रवि चौधरी बताया. […]
छोटागोविंदपुर के रवि को नशा देकर लूटा- धनबाद-टाटा पैसेंजर से जीआरपी ने युवक को उतारा जमशेदपुर. धनबाद-टाटानगर पैसेंजर से शनिवार को जीआरपी ने बेहोशी के हालत में एक युवक को उतारा. उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में होश आने पर युवक ने अपना नाम छोटागोविंदपुर निवासी रवि चौधरी बताया. उसने बताया कि वह धनबाद से टाटानगर आ रहा था. इस दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे बातों में फंसा कर नशीला पदार्थ खिला दिया. बेहोश होने पर अपराधी उसका मोबाइल, बैग में रखा जरूरी कागजात और नगद रुपये लेकर फरार हो गये. रवि गैस रिफिलिंग का काम करता है. टाटानगर जीआरपी ने नशाखुरानी का मामला दर्ज किया है.